पूर्व प्रधानों से वसूले जायेंगे एमडीएम के 1.33 करोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बुध्वाए को विकास भवन सभागार में मध्याह्न भोजन योजना की टास्क फोर्स की बैठक में पूर्व प्रधानों के विरुद्ध अवशेष निकल रही कनवर्जन कास्ट की 1 करोड़ 33 लाख रुपये की धनराशि की वसूली की कार्रवाई का निर्णय लिया गया। बैठक में सम्बंधित के विरुद्ध आरसी जारी किये जाने का भी निर्णय लिया गया|

विदित है कि अनेक पूर्व प्रधानों पर कनवर्ज़न कास्ट की धनराशि और खाद्यान्न अवशेष निकल रहा है| परियोजना निदेशक रामकृत राम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि उप जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से इसकी रिकवरी करायी जा सकती है। मध्याह्न भोजन प्राधिकरण ने अप्रैल 10 से अक्टूबर 2010 तक जिले के पुराने प्रधानों पर 1.33 करोड़ रुपये अवधेश धनराशि निकाली है।

मध्याह्न भोजन की सूचना उपलब्ध न कराने वाले कई सहयता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। नगर में माया बाथम, गीता बाथम, सुशीला देवी, रोजमेरी चंद्रा, छोटे सिंह, नीतू वर्मा, रवीन्द्र पाल, कदम्बरी रानी, शोभा रानी सक्सेना, यासमीन बेगम, अनीता यादव व विमला देवी तथा कमालगंज ब्लाक में वंदना, अनूप कुमार, तुलाराम, साक्षी तिवारी, शकुंतला देवी, रामरत्नि सिंह का वेतन रोके जाने की सूचना है।