मेजर ने बीजेपी नेताओ को करायी योग की कसरत

Uncategorized

yog23फर्रुखाबाद:21 जून को विश्व योग दिवस से पूर्व भाजापा नेताओ ने योग की क्लास ली| जिसमे उनके अध्यापक की भूमिका मेजर व डॉ० सुबोध वर्मा ने निभाई|

आवास विकास स्थित एक होटल में आयोजित योग जागरूकता शिविर में जनपद के सभी जाने-माने बीजेपी नेता पंहुचे| जिन्होंने गुरुवार सुबह तकरीबन 6 बजे योग में हिस्सा लिया| भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त के साथ डॉ० सुबोध वर्मा ने सभी भाजपा नेताओ को योग के गुर सिखाये|
तकरीबन एक घंटे तक चले योग जागरूकता शिविर में भाजपा नेताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| मेजर ने योग के विभिन्य आसनों को करके दिखाया| जिसे अन्य भाजपा नेताओ ने अनुसरण किया|

इस दौरान पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, सुशील शाक्य, जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, महामंत्री विमल कटियार, प्रो० मुकेश राठौर, सुरेन्द्र पाण्डेय, रुपेश गुप्ता,प्रभात अवस्थी, दिलीप भारद्वाज, हिमांशु गुप्ता, रामवीर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे|