बड़ी खबर: ब्रेकरी मालिक के घर से सोफा व अलमारी से अबैध असलाहें बरामद, मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती देर शाम पुलिस नें गुपचुप तरीके से बेकरी संचालक के घर पर दबिश दी| तकरीबन चार घंटे चली छापेमारी में पुलिस नें अबैध असलाह और कारतूस बरामद किये हैं| फिलहाल आरोपी फरार है| पुलिस नें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है |
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी इज्जत खां निवासी शाहिद मंसूरी पुत्र शौकत मंसूरी ब्रेकरी का संचालन करता है| पुलिस को सूचना मिली की ब्रेकरी मालिक शाहिद के घर पर भारी मात्रा में अबैध असलाह रखें हैं| सूचना मिलने पर कोतवाल जेपी पाल नें उपनिरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक शिवकुमार, उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार, उपनिरीक्षक राज कुमार व भारी पुलिस के साथ दबिश दी| घर पर शाहिद मंसूरी नही मिला| पहली मंजिल पर बेकरी संचालित मिली और जब पुलिस दूसरी मंजिल पर पंहुची तो आरोपी शाहिद की पत्नी मुकीमा उर्फ सीमा मौजूद मिली| पुलिस ने उसके घर के दूसरी मंजिल पर रखे सोफे की तलाशी ली तो एक 315 बोर की राइफल मिली | दूसरे कमरे में रखी अलमारी में 3 तमंचा मिले| वहीं पुलिस को पूरी तलाशी के दौरान एक अबैध राइफल 315 बोर, दो तमंचा 315 व एक तमंचा 12 बोर, 315 बोर 11 कारतूस व 16 खोखा, 312 बोर के 9 कारतूस व दो कारतूस खोखा बरामद हुआ | इसके साथ ही चार लोहे की छुरी व एक गडासा भी बरामद हुआ| कोतवाल जेपी पाल नें आरोपी शाहिद के खिलाफ आयुध अधिनियम की धारा 35 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है| जाँच दारोगा राजीव कुमार सिंह को दी गयी है| कोतवाल जेपी पाल नें जेएनआई को बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| उसकी तलाश को पुलिस टीमें लगीं है| जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा |