पीएम मोदी नें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया फर्रुखाबाद स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 21 करोड की लागत से दर्जनों पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास पीएम मोदी नें रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया|
अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 21 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर रेलयात्रियों को एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ाई वाला आधुनिक ढग का स्वचालित सीढ़ियों एवं लिफ्ट उपकरण युक्त उपरगामी पुल समेत दर्जनों पट्टिका पर उल्लेखित पुर्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया| इसके साथ पीएम मोदी नें देशवासियों के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल की बहुमुखी विकास योजनाओं एवं सबका साथ-सबका विकास आदि पर 11:56 बजे तक प्रकाश डाला। फर्रुखाबाद स्टेशन परिसर में कार्यक्रम को पुराने यूटीएस 5 बुकिंग विंडो वाले गेट से आने जाने की व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी और कार्यक्रम के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्वोत्तर रेलवे फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर आयोजित पुनर्विकास शिलान्यास कार्यक्रम में दीर्घकालीन निर्माण कार्यों में 12 मी. चौड़े आधुनिक ढंग के स्वचालित सिढियों एवं लिफ्ट उपकरण वाले उपरगामी पुल समेत रेल यात्रियों को जन सुविधा केंद्र, कोनकोर्स के विस्तार के साथ साथ, प्रतिक्षालय, अल्पाहार कक्ष, विश्रामालय, टोयलट, व्लाक, कानपुरअनवरगंज, छोरकी ओर 100 मीटर प्लेट फार्मो का उच्चीकरण, मोबाइल चार्जिंग सुविधा, पैदल ऊपरगामीपुल एवं सर्कुलेटिंग एरिया में, एलईडी मार्गदर्शन, हरित, सौर ऊर्जा प्रकाश व्यवस्था, 2,3 ,4 पहिया वाहनोंकी पार्किंग तथा सर्कुलेटिंग एरिया परिसर में, रेल वाटिका, बागवानी आदि पुर्नविकास निर्माण कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार पूर्वान्ह 11:20 बजे शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा सांसद एवं रेलवे संसदीय स्थाई सलाहकार समिति सदस्य मुकेश राजपूत ने समारोह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री से कानपुर सेंट्रल-आनंद बिहार चलने वाली 14151/ 14152 साप्ताहिक एक्सप्रेस को 3 दिन चलाई जाने की मांग के साथ ही कानपुर से मथुरा के बीच रेल लाइन का दोहरीकरण किए जाने की मांग की।
रेलवे बोर्ड सदस्या सरस्वती वर्मा, विधायक डॉ. सुरभि गंगवार, विधायक सुशील शाक्य ,विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी , पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जेड आर यू सीसी सदस्य डॉक्टर जितेंद्र सिंह, कन्नौज से जेडआर यू सीसी सदस्य राज शर्मा, डीआर यूसीसी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना, इज्जत नगर मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित गुप्ता, डीआरएम पीआरओ राजेंद्र सिंह, डीसी आई अवध बिहारी, डीसी आई आशुतोष मिश्रा, एरिया मैनेजर राजीव कुशवाहा, टीआई राजीव झा, सीएस राजीव रंजन, एईएन फतेहगढ़ आलोक कुमार, आईओ,डब्लू वेद प्रकाश आदि मौजूद रहे। संचालन बरेली दूरदर्शन के रविंद्र कुमार मिश्रा ने किया ।