नाली निर्माण को लेकर व्यापारी नें पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे रोड़ नाली निर्माण में अमानक पैमाइश का आरोप लगाकर व्यापारी नें पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया| लेकीन मौके पर परिजनों के आ जानें पर बड़ी घटना होनें से बच गयी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड़ नाली निर्माण का कार्य महीनों से विवादित रूप से चल रहा है| मुंह देखकर नाली की पैमाइश सर्पाकार की गयी| जिसका कई व्यापारियों नें विरोध भी किया लेकिन बड़े साहब के आगे किसी की नही चली| महीनों से धधक रहे विवाद नें एक नई घटना को अंजाम देनें का आखिर प्रयास हो गया | सरस्वती भवन के ठीक सामने से नाली की पैमाइश आगे पीछे करके की जा रही है| जिससे व्यापारी खिन्न है|
रेलवे रोड निवासी व्यापारी शिखर गुप्ता का लीलावती मार्केट है| शिखर नें रविवार को दोपहर लगभग 11:30 बजे एक वीडियो बनाया| जिसमे नगर पालिका ईओ और उनके ठेकेदार आदि पर गंभीर आरोप लगाये| इसके बाद उसनें अपनी बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल लिया| वह आग लगानें की जा रहा था कि परिजनों की नजर उस पर पड़ गयी और उसे उन्होंने पकड़ लिया| नगर पालिका से आक्रोशित शिखर के परिजनों नें मुख्य मार्ग पर जाम लगानें का प्रयास किया| शिखर का आरोप है कि जब उसने फोन पर पालिका ईओ रविन्द्र कुमार से फोन पर नाली निर्माण ठीक ना होनें की शिकायत की तो ईओ नें जेल भेजनें की धमकी दे दी| जिससे आहत होकर शिखर से पेट्रोल डालकर आत्महत्या करनें का प्रयास किया|
शिखर नें यह आरोप लगाया कि उसकी आगे पीछे जो दुकानें बनी है वहां नाली दुकान के नीचे से निकाल दी गयी जबकि उसकी भवन ध्वस्त किया गया था| शिखर की मांग है कि एक माप से नाली निर्माण कराया जाये| सूचना मिलने पर कोतवाल अनिल चौबे, तिकोना चौकी इंचार्ज अबधेश अवस्थी, हिन्दू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा व सचिव सौरभ मिश्रा मौके पर आ गये| कोतवाल नें बताया कि ईओ से वार्ता हुई है| ईओ नें भरोसा दिया कि वह बाहर मौके पर आकर दोबारा पैमाइश करायेंगे| मौके पर पुलिस बल तैनात पंहुची|
पड़ोसी दुकानदार व काम कर रहे मजदूर फरार
शिखर के पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किया| यह देखकर पड़ोसी दुकानदार मौके से फरार हो गये| नाली निर्माण कर रहे मजदूर व ठेकेदार भी खिसक गये|