झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) झमाझम बरसात से शहर जलमग्न हो गया। रुक-रुककर हुई बरसात होने से जगह-जगह जलभराव हो गया और इस कारण दिन में यातायात भी प्रभावित रहा। निचले इलाकों में अधिकांश लोगों को घरों में भरे पानी को निकालने में मशक्कत करनी पड़ी। हाल में ही पालिका द्वारा कराई नाली-नालों की सफाई भी इस बरसात ने पोल खोल दी। 
शनिवार को दोपहर बाद हुई मूसलाधार बारिश नें बरसात ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। जगह-जगह जलभराव और गंदगी के हालातों ने दिन में लोगों को आवागमन की दिक्कतों से रूबरू कराया। बरसात ने शहर के अधिकांश मार्गों पर जलभराव की स्थिति पैदा कर दी। हालात यह थे कि शहर की कुछ सड़कें तालाब की तरह दिखीं, तो गलियां नालों में तब्दील नजर आईं।  नौकरी पेशा लोगों के साथ-साथ आवश्यक कार्यो को निपटाने घरों से निकले लोगों को भी दिक्कतों से जूझना पड़ा। बाजार भी दोपहर तक जलभराव से प्रभावित रहे। सेंटल जेल चौराहे पर पुराना पाकड़ का पेंड बरसात में गिर गया | जिसकी चपेट में आनें से पुलिस बूथ भी क्षतिग्रस्त हो गया|
वाहनों के इंजन देते रहे धुआं: वर्षा से हुए जलभराव के चलते शनिवार को शहर के तलैया मोहल्ला, इस्माइलगंज सानी, मदारबाड़ी, नाला मछरटटा व आवास विकास आदि प्रमुख मार्गों पर घुटनों तक पानी भरा था| जलभराव से गुजरते दुपहिया वाहनों के इंजन में पानी भर गया। ऐसे में उन्हे अपने वाहनों को पानी में उतर कर खींचना पड़ा। लोग धीरे-धीरे जलभराव से गुजरकर मार्ग तय कर सके।