भरत मिलाप का मंचन देख भर आईं दर्शकों की आंखें

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रामलीला प्रसंग में लंका विजय के बाद भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी पर भरत मिलाप का भावनात्मक मंचन देख श्रद्धालु दर्शक भावविभोर हो गए। पुष्पवर्षा के साथ जयकारे गूंजे।
श्री रामलीला मंडल के द्वारा चल रही रामलीला में श्रीराम विविध कला केंद्र के निदेशक मटन लाल दुबे केद्वारा स्वरूपों से भरत मिलाप का मंचन कराया गया| अयोध्या की राजसभा में राम के वन से आने का समाचार आते ही भरत नंगे पांव स्वागत द्वार की दौड़े, यहीं पर राम-भरत का भावपूर्ण मिलाप हुआ। जयकारों के बीच राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान पर पुष्प वर्षा हुई व उन्हें आदरपूर्वक मंच पर लाया गया। भरत मिलाप देखकर दर्शक भाव विभोर हो गये| पंडाल में बैठे दर्शकों के मुंह से बरबस निकल पड़ा कि भाई हो तो भरत जैसा। श्री रामलीला के अध्यक्ष लाल टंडन, मंत्री कपिल गुप्ता,संजय गर्ग आदि नें प्रमुख रूप से आरती उतारी|