हत्या में सजायाफ्ता फरार अभियुक्त तीन साल बाद गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) हत्या के मामले में दोषी सिद्ध होनें के बाद आजीवन कारावास की सजा से दंडित फरार अभियुक्त पुलिस नें तीन साल बाद धर दबोचा| उसका पुलिस नें न्यायालय के लिये चालान कर दिया जहाँ से उसे जेल भेजा गया|
दरअसल कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के च्योलारा निवासी रामनरेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था| जिसके बाद पुलिस नें मामले की जाँच पड़ताल के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की| न्यायालय नें सुनवाई के बाद रामनरेश को हत्या के मामले में दोषी पाया और आजीवन कारावास की सजा 30 अक्टूबर 1996 को दी गयी थी| जिसकी जमानत अपील न्यायालय नें 12 मई 2020 को खारिज कर दी थी| उसी दौरान से सजायाफ्ता रामनरेश फरार चल रहा था| वह लगातार अपने ठिकानें व नाम बदल कर रह रहा था| लिहाजा उसके कोर्ट में पेश ना होनें पर कोर्ट नें उसके गैर जमानती वारंट जारी कर दिये| लेकिन वह पुलिस के हाथ नही लगा| उधर कोर्ट नें पुलिस को आरोपी पेश करनें के 6 जुलाई 2023 की तिथि नियत की थी| सोमवार को कोतवाल जेपी पाल और उनकी टीम नें आरोपी को धर दबोचा| अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार कर उसका चालान कोर्ट के लिये कर दिया| जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया|