फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) परीक्षा देने गई छात्रा को स्कूल से बहला कर ले जाने के मामले में एक नेटवर्क कंपनी के सहायक मैनेजर समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। नेटवर्क कंपनी के सहायक मैनेजर शोरूम को बंद कर फरार हो गए। क्षेत्र में तनाव की स्थिति होने के कारण पुलिस कर्मी भ्रमण करते रहे।
कमालगंज सकबा के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर दकर युवक इंजमामुल हक ऊर्फ इंजु , राज वारिस,अफसाना, अंजुम, शास्त्री नगर निवासी आर्यन गुप्ता, नई बस्ती निवासी रिजवान, उस्मान, महरुपुर रावी निवासी उरमान गिहार, नेटवर्क कंपनी के सहायक मैनेजर मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अरुण चौरसिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री एक डिग्री कालेज में पढ़ती है। वह शनिवार को कालेज गई थी। वहां से आरोपी पुत्री को बहला कर अपने साथ ले गए। पुत्री घर 3.75 लाख रुपये नगद व जेवर ले गई है। स्कूल से इजमामुल हक व राज वारिस लेकर गया था। अन्य लोगों ने पुत्री को ले जाने में सहयोग किया है। रिपोर्ट लिखने के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवती गिहार बस्ती कमालगंज में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिली। युवती को ले जाने की घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। जिससे पूछताछ की जा रही है।