बारिश से नगर में बिजली ने की आंख मिचौली, देहात की रही ठप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बारिश होने से जिले भर की बिजली व्यवस्था चरमरा गई हैं। शहरी क्षेत्र में बार-बार फाल्ट होने से बिजली आंख मिचौली करती रही, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों के फाल्टों के कारण बिजली गुल हो गई। फाल्ट ठीक न होने से गांवों की बिजली चालू नहीं हो सकी। ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ा।
मंगलवार भोर से बारिश शुरू होने से शहरी क्षेत्र के उपकेंद्रों के फीडरों की 11 हजार केवी लाइन के पोल पर लगे इंसूलेटर खराब होने, पेड़ की डाल तारों से छूने से जगह-जगह फाल्ट आ गए। इससे फीडर बंद होने से शहर में अधिकांश मोहल्लों की बिजली बंद हो गई। दोपहर में बारिश थमने पर फाल्टों को ठीक कर शहरी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों की बिजली चालू कर दी गई। गंगपार क्षेत्र के चार विद्युत उपकेंद्र, शमसाबाबाद, नवाबगंज, हजियापुर, कमालगंज, जहानगंज, मोहम्मदाबाद, संकिसा, कामयगंज, कंपिल क्षेत्र के उपकेंद्रों के फीडरों के 11 हजार केवी लाइन में आए फाल्ट ठीक नहीं हो सके। इससे अधिकांश ग्रामीण इलाकों की बिजली देर रात तक गुल बनी रही। कुछ जगह 33 हजार केवी लाइन में फाल्ट होने से उपकेंद्र ही ठप रहे। बारिश से बिजली संकट पैदा होने से लोग परेशान रहे। भोलेपुर स्थित डिवीजन कार्यालय, उपखंड कार्यालय की भी बिजली खराब होने से सरकारी काम काज प्रभावित रहा। इसी प्रकार अन्य सरकारी दफ्तरों की बिजली बंद रहने से कामकाज प्रभावित हुआ। जिन विभागों में जनरेटर की सुविधा रही, वहां जनरेटर चला सरकारी काम निपटाया गया। जिनमें जनरेटर की सुविधा नहीं है, वहां सरकारी काम ठप बना रहा।