जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा में थिरके श्रद्धालु

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो ) शहर में श्रीजगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा राधा शक्ति श्याम मंदिर से विधिवत पूजन बंधन आरती के धूमधाम से रिमझिम बारिश के बीच निकाली गई। यात्रा लोहाई रोड चौक नेहरू रोड नितगंजा बैंक रेलवे रोड होती हुई श्री राधा माधव मंदिर घमंडी कुचा में पहुंची। जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाए गए। जगह-जगह आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। भक्तों ने रिमझित बारिश का आनंद लिया।
यात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष वसला अग्रवाल ने जगन्नाथ स्वामी की आरती उतारकर प्रसाद वितरण किया। पुजारी चिन्मय गोस्वामी ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के रथ को जो खींचते और दर्शन करते है, उनको पुण्य प्राप्त होता है। भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलराम, सुभद्रा के साथ नगर के दर्शन को निकलते हैं। सभी को मंगलमय का आशीर्वाद देते हैं, ऐसा पवित्र दिन वर्ष में एक बार आता है। इसमें महिलाओं के अलावा कई लोगों ने रथ को खींचकर पुण्य कमाया। सुरेंद्र सफ्फर, पवन अग्रवाल, अनिल दुबे, अशोक विश्वकर्मा, विनोद अग्निहोत्री, अनुराग अग्रवाल, सुनील वर्मा, अशोक अग्रवाल संजय गर्ग आदि ने यात्रा का स्वागत किया। रथयात्रा में पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रही। भगवान जगन्नाथ स्वामी श्री राधा माधव मंदिर में 10 दिन रहेंगे। वहीं आरती हुई और प्रसाद वितरण किया गया। दस दिन के बाद भगवान जगन्नाथ अपने प्राचीन लक्ष्मी नारायण मंदिर घूमना पर जाएंगे।