फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज निर्धारित दामों पर उपलब्ध कराने के लिए बीज भंडार की दुकानों पर अफसरों की टीमों ने छापे मारे। निरीक्षण के दौरान पांच दुकानें बंद मिली। जिनके लाइसेंस जिला कृषि अधिकारी ने निलंबित कर दिए हैं। चार दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। 38 दुकानों पर निरीक्षण के दौरान 23 दुकानों से विभिन्न प्रकार के बीज का नमूना लिया गया। जिसको जांच के लिए भेजा जाएगा।
शासन के आदेश पर डीएम ने तीनों तहसील में एक साथ बीज भंडार की दुकानों पर छापा मार कर जांच करने के लिए टीम गठित की है। शनिवार को सदर तहसील में भूमि संरक्षण अधिकारी एवं जिला आलू एवं शॉकभाँजी विकास अधिकारी, कायमगंज तहसील क्षेत्र में जिला कृषि अधिकारी व अपर जिला कृषि रक्षा अधिकारी और अमृतपुर तहसील क्षेत्र में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर व अपर जिला कृषि अधिकारी ने बीज भंडार की दुकानों पर छापा मार कर निरीक्षण किया। निरीक्षण होने की भनक लगने पर बीज भंडार के कई दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर खिसक गए। तीनों तहसील क्षेत्रों में 38 दुकानों पर छापे मार कर अभिलेखों और बीज की जांच की गई। जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह ने बताया कि गुप्ता बीज भंडार अचरा रोड नवाबगंज, राजन बीज एजेंसी रेलवे रोड कायमगंज, काव्या कृषि सेवा केंद्र बाईपास नवाबगंज, कृष्णा ट्रेडर्स रेलवे रोड कायमगंज, विजय खाद भंडार नवाबगंज निरीक्षण के दौरान बंद मिली। बंद करने की कोई जानकारी भी संचालकों द्वारा नहीं दी गई थी। इस कारण इन पांचों दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। प्रतिज्ञा खाद भंडार उम्मरपुर, केएस बीज भंडार नवाबगंज, गुप्ता बीज भंडार मोहम्मदाबाद रोड नवाबगंज व हर्ष खाद एवं बीज भंडार नवाबगंज में निरीक्षण के दौरान अभिलेख अधूरे मिले थे। इन चारों दुकानदारों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि स्टाक तथा बिक्री रजिस्टर जो प्रमाणित कर दिया जाता है। उसको सभी दुकानों पर रखा जाना अनिवार्य है। दुकानदार जिस कंपनी का बीज बेच रहे हैं, उसके अर्थारिटी का अंकन लाइसेंस के साथ जरूर रखे। उन्होंने बताया कि बीज के जो 23 नमूने लिए गए हैं, उनको जांच के लिए भेजा जाएगा।