संपूर्ण समाधान दिवस में 274 शिकायतों में 18 का हुआ निस्तारण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शासन के आदेश पर जिले की तीनों तहसीलों में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें 274 फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर गए। अफसरों ने उनकी शिकायत ले ली। दो तहसीलों में मौके पर 18 शिकतायों का निस्तारण हुआ, लेकिन एक तहसील में एक भी शिकातय का निस्तारण नहीं किया गया।
कायमगंज तहसील में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां सबसे ज्यादा फरियादियों की भीड़ रही। करीब 152 लोग अपनी समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर गए। डीएम की अध्यक्षता वाले संपूर्ण समाधान दिवस में मौके पर केवल नौ शिकायतों का निस्तारण हुआ। डीएम ने अन्य शिकायतों का निस्तारण जल्द करने के अफसरों को निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अशोक कुमार मीणा व अन्य अफसर मौजूद रहे। सदर तहसील में तहसीलदार श्रद्धा पांडेय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस हुआ। इसमें 88 शिकायतें आई। जिसमें से नौ का निस्तारण मौके पर हुआ, बाकी अफसरों को जल्द निस्तारण के लिए दी गई। अमृतपुर तसहील में एसडीएम रविंद्र नाथ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन हुआ। इसमें 34 शिकायते आई, इसमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका।