भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों का सितम जारी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों का सितम बेहाल कर रहा है। दोपहर में तो तपिश बिलबिलाने वाली रही। गला बार-बार सूखता रहा। शाम को उमस भी खूब रही। तापमान अधिकतम 42 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रहा।
बुधवार सुबह से ही मौसम काफी गर्म था। दिन चढ़ने के साथ धूप तेज होती गई और लू का प्रकोप भी बढ़ता गया। सुबह से ही गला सूखने लगा था और शीतल पेय की दुकानों पर भीड़ लगी रही। लोग सिर और चेहरे को सूती कपड़े से ढककर जा रहे थे। काफी लोग घर से छाता लेकर निकले थे, जिससे धूप से बचाव हो सके। गर्मी का ही असर है कि दोपहर में बाजारों में भी कम ही ग्राहक थे। सरकारी कार्यालयों, बैंकों आदि में भी भीड़ नहीं रही। लोग दोपहर से पहले ही काम निपटाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, पंखों की हवा भी गर्म ही लग रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग गंगा में भी गोता लगाते दिखे। चिकित्सक डॉ. अरविन्द ने बताया कि तेज धूप में बाहर निकलें तो सिर को कपड़े से जरूर ढकें या टोपी लगा लें। पानी, फलों का जूस आदि का सेवन करें। बाजार में शीतल पेय का सेवन करते वक्त साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।