पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी गैंगेस्टर गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जमानत पर चल रहे हत्यारोपी गैंगेस्टर को पुलिस नें अबैध असलहा सहित मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल अवधेश सिंह चौहान नें हत्या का मुकदमा 21 अक्टूवर 2022 को दर्ज कराया था| आरोप था कि आरोपी गैंगेस्टर मनोज राजपूत निवासी श्याम नगर, रोहित सिंह व टिंकू शुक्ला उर्फ वरुण नें उनके पुत्र अर्पित कुमार उर्फ अंशू की हत्या बैशाली होटल की थी| मामला न्यायालय में विचाराधीन हैं| वरुण व अर्पित जेल में हैं जबकि मनोज जमानत पर बाहर था| आरोपियों नें हत्या के मुकदमें में वादी अवधेश सिंह को पैरवी ना करनें की 16 मई 2023 को धमकी व मारपीट की थी| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी मनोज व उसके भाई नरेश के खिलाफ 23 मई 2023 को शहर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था| पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी| बीती रात कोतवाल अनिल कुमार चौबे, दारोगा अवधेश अवस्थी, सुबोध यादव आदि नें मुठभेड़ में हत्यारोपी मनोज राजपूत को एक 315 बोर के तमंचे के साथ बरामद किया| उसके पास से एक खोखा 315 बोर का बरामद हुआ| आरोपी के ऊपर कोतवाली फर्रुखाबाद में ही पांच मुकदमें पंजीकृत हैं | पुलिस नें जानलेवा हमले और अबैध हथियार रखनें के मामले में भी मुकदमा पंजीकृत किया है|
पांच साल पूर्व गैंगेस्टर की भी हुई थी कार्यवाही
तत्कालीन कोतवाल राजेश पाठक नें 5 फरवरी 2019 को गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था| जिसमे हत्यारोपी मनोज राजपूत , वरुण शुक्ला उर्फ टिंकू व रोहित सिंह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया था|