फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को को कलेक्ट्रेट सभागार में 2023 के हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण मेधावी छात्र व छात्राओं का टेबलेट एवं पुरस्कार धनराशि वितरण कार्यक्रम का आयोजनकिया गया | टेबलेट पाकर मेधावियों के चेहरे खिले हुए नजर आये |
मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा व जनपद के प्रभारी मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव व अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य के द्वारा राज्य स्तरीय मेधावी छात्रों को 01 लाख-01 लाख का प्रतिकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट एवं 19 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रति छात्र को 21 हजार का प्रतिकात्मक चेक, मेडल, प्रशस्ति पत्र, टेबलेट आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंनें कहा कि प्रतिभा को तलाशना और तराशने की जिम्मेदारी समाज के लोंगों की है। यदि कोई बच्चों गरीब है और प्रतिभाशाली है तो उसकी आर्थिक मदद करने का कार्य करें। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से कहा कि शिक्षक अपने विद्यालयों में शिक्षक बनकर नहीं गुरू बनकर अपने छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान करें उन्हें दिशा और संस्कार देने का कार्य करें। कैसे इनके अन्दर मानवीय गुण डवलप हो इस पर कार्य करें। शिक्षक अपने आचरण को बदले।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह द्वारा बताया गया कि पुरूस्कार की धनराशि सीधे मेधावी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। जिलाध्यक्ष भाजपा, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार आदि रहे|