आवारा मवेशियों से परेशान किसानों ने तहसील घेरी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से किसानों को छुटकारा नहीं मिल पा रहा है। किसान अपनी फसल को बचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन जानवरों के आतंक से उनके सारे प्रयास फेल होते जा रहे है। हाल यह है किसानों को खेत की रखवाली के लिए खुले आसमान के नीचे सर्द रात गुजारनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ सरकार का सरकारी तंत्र कागजों का पेट भरनें और सरकार को गुमराह करनें में लगा है| जिससे आम किसान परेशान है|
दरअसल क्षेत्र में आवारा मवेशियों ने खेतों को अपना घर बना रखा है। क्षेत्र के किसान सुबह से लेकर रात तक अपने-अपने खेतों की निगरानी कर रहे हैं, लेकिन सभी प्रयास असफल दिख रहे हैं। आवारा जानवरों के आतंक से बचाने के लिए सरकार नें  गोशाला नहीं बनवाई है। गोशाला होते हुए भी भी जानवर अधिक संख्या में बाहर मैदान और खेतों में घूमते नजर आ रहे हैं। लेकिन सरकारी आंकड़े इससे इतर है| सोमवार को क्षेत्र के दो दर्जन से जादा गांवों के ग्रामीण तहसील पंहुचे और उपजिलाधिकारी प्रीती तिवारी को ज्ञापन देना चाहा लेकिन वह मौके पर नही मिली जिस पर ग्रामीण मायूस होकर लौट गये|