फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा में डूबकर मरनें वालों की संख्या बुधवार को आधा दर्जन हो गयी| बुधवार को सुबह तीन युवकों के शव और मिलनें से कोहराम मच गया| बीते दिन दो पांचाल घाट व एक ढाई घाट पर डूबा था जिसके शव बरामद हुए थे| बुधवार को जिसमे एक मृतक के परिजन शव लेकर घर चले गये जबकि एक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया|
दरअसल थाना कादरी गेट क्षेत्र के पांचाल घाट पर बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ के नेकपुर चौरासी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पाल पुत्र सुरेश पाल अपने चार दोस्तों के साथ गंगा नहानें गया था | जहाँ वह गंगा में डूब गया| सुरेश पाल सेना में तैनात हैं| परिजन व पुलिस अभिषेक की लगातार तलाश कर रही थी लिहाजा उसका शव बुधवार को गंगा में बरामद हुआ | जिसके बाद कोहराम बरामद हो गया| परिजन शव लेकर घर चले गये| थाना कादरी गेट के ग्राम कनपटियापुर निवासी 16 वर्षीय आर्यन पुत्र प्रमोद कुमार भी बीते दिन गंगा नहानें गये थे| जहाँ वह डूब गया| बुधवार को उसका भी शव बरामद हुआ | मृतक कक्षा 11 का छात्र था| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया |
वहीं जनपद आगरा के शाहदरा चौराहा नुनहाई रोड़ निवासी 23 वर्षीय वीरेंद्र पुत्र कालीचरण को भी गंगासे बरामद हुआ| उसको लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजन उसका शव लेकर घर चले गये|