संस्कार भारती की ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का शुभारम्भ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संस्कार भारती के द्वारा आयोजित होने वाली ग्रीष्मावकाश कला संस्कृति कार्यशाला का उद्घाटन किया गया ।
रविवार को नगर के सेनापति स्ट्रीट स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के सभागार में आयोजित ग्रीष्मावकाश कार्यशाला का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुख्य अतिथि शिव विलास त्रिवेदी,प्रांतीय महामंत्री सुरेंद्र पाण्डेय, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू,अध्यक्ष डॉ.नवनीत गुप्ता,कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य,संयोजिका साधना श्रीवास्तव सचिव दिलीप कश्यप ने भगवान नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पार्पण कर शुभारंभ किया । संस्था के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से ध्येय गीत का गान किया। कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का चंदन तिलक कर स्वागत किया गया । उपाध्यक्ष भारती मिश्रा ने ग्रीष्मावकाश कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने कहा कि भारतीय कलाएं जीवन जीने का मार्गदर्शन करती हैं ।
सचिव दिलीप कश्यप ने कार्यशाला में प्रशिक्षण दे रहीं प्रशिक्षिकाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा इस बार कार्यशाला में कथक निकिता मिश्रा, लोकनृत्य रजनी लौंगवानी व कोमल शर्मा,चित्रकला नेहा सक्सेना,सौन्दर्य कला हेमलता श्रीवास्तव,मेंहदी प्रिया वर्मा,ढोलक किरण त्रिवेदी,हस्तकला हैंडीक्राफ्ट स्नेहा श्रीवास्तव, पाक कला कुकिंग अर्चना सक्सेना,सिलाई का प्रशिक्षण संयोजिका साधना श्रीवास्तव द्वारा दिया जा रहा है। कोषाध्यक्ष अर्पण शाक्य ने सभी से समय से सदस्यता ग्रहण करने का आवाहन किया । निवर्तमान अध्यक्ष दीपक रंजन सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष नवीन मिश्रा नब्बू, अरविंद दीक्षित, प्रांतीय महामंत्री सुरेन्द्र पाण्डेय, अध्यक्ष डॉ.नवनीत गुप्ता, अखिलेश पाण्डेय,रविन्द्र भदौरिया,सुनीता सक्सेना,आलोक द्विवेदी,अर्चना द्विवेदी योग प्रशिक्षक, रामेंद्र कमठान,अजय दीक्षित,आचार्य रामानंद पाण्डेय,अनुराग पाण्डेय, संजय गर्ग,रोहित दीक्षित,दिनेश अवस्थी,राम मोहन शुक्ला, अनुभव सारस्वत, निमिष टंडन, आदि रहें।