अंतिम आख्या निरस्त, आरोपी तलब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीन कुमार त्यागी ने पुलिस द्वारा लगायी गई अंतिम आख्या निरस्त करते हुए आरोपी पत्नी, सास के सहित चारो आरोपियों को तलब किया | संपत्ति के लालच में प्रेम जाल मे फसा कर पहले शादी की, बाद मे माँ भाई की मदद से अवैध वसूली के लिए मारपीट किये जाने के मामले मे दर्ज मुकदमे में पुलिस नें अंतिम आख्या लगा दी थी|
फतेहगढ़ कोतवाली के क्षेत्र मोहल्ला नेकपुर निवासी प्रिंश कटियार पुत्र स्वर्गीय बाल किशन कटियार ने न्यायलय मे याचिका दायर की थी, कि उनकी शादी डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर निवासी स्वास्थ कर्मी जीपी वर्मा की पुत्री पूजा उर्फ नेहा के साथ प्रेम विवाह हुआ था |प्रिंश के अनुसार शादी के बाद नेहा ने कहना शुरु कर दिया कि उसने शादी संपत्ति के लालच मे की हैं, इस बात को लेकर घर मे आये दिन विवाद होने लगा | नेहा ने दवाब बनाकर कभी खुद की नौकरी व मायके वालो की जरूरतों पर झासा देकर समय समय पर लगभग 6 लाख रुपए वसूल लिए, यही नहीं 4 जुलाई 2021 को प्रिंस कटियार की माँ को धक्के मार कर घर से निकल दिया | 28 जुलाई 2021 को पंचायत करने के बहाने रात मे अपनी माँ सुशीला वर्मा, भाई दीपक व निशु वर्मा को घर में बुला लिया और प्रिंस कटियार से 6 लाख रुपए रंगदारी की मांग की, विरोध जताने पर नेहा उसकी माँ व भाइयो ने प्रिंस कटियार के साथ मारपीट की जिसमे प्रिंस कटियार चुटहिल हो गए | न्यायलय के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने रंगदारी के मामले व मारपीट, धमकी दिये जाने के आरोप में नेहा कटियार उनकी माँ सुशीला वर्मा, भाई दीपक व निशु वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, मुकदमे के विवेचक में अंतरिम आख्या प्रेषित कर दी थी । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विवेचक द्वारा प्रेषित की गई अंतरिम आख्या निरस्त कर आरोपियों को 20 जून को न्यायलय में तलब होने के आदेश दिये है |