खबर का असर: शहर में 87 वाहनों का किया चालान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर में जाम की झाम की खबर बीते दिन जेएनआई नें प्राथमिक के साथ प्रकाशित की थी| जिसका यातायात प्रभारी नें संज्ञान लेकर शहर में अभियान चलाकर जाम की झाम पैदा करनें वाले वाहनों का चालान किया| जिससे मंगलवार को राहगीरों को जाम की समस्या से दो-चार नही होना पड़ा|
मंगलवार को यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें यातायात पुलिस के साथ मिलकर शहर के भीतर नेहरु रोड, लाल दरवाजा, चौक, आदि जगह पर गस्त किया और सड़क किनारे गलत तरीके से खड़ी बाइकों, निकल रहीं व खड़ी कारों आदि लगभग 87 वाहनों के ई-चालान किये| यातायात प्रभारी के एक्शन से नगर में वाहन सबारों में हड़कंप मचा रहा | उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही अब नगर में जारी रहेगी| जाम ना लगे इसका पूरा प्रयास किया जायेगा|
यह भी पढ़ें- सम्बन्धित खबर: जाम के झाम में उलझा शहर, घंटों फंसे रहे लोग

बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को तोहफे में दिया गुलाब का फूल
नगर संवाददाता: बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए नगर के लाल दरवाजे पर बिना हेलमेट बाइक व बिना सीटबेल्ट कार चलानें वाले चालकों को यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें गुलाब का फूल भेट कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया| उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलायें| इसके साथ ही सीट बेल्ट लगाकर ही कार चलानें की नसीहत दी |