एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट दे रहा तकनीकी शिक्षा को नई उड़ान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुक्रवार को शहर के जोगराज स्ट्रीट एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का 22 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया| स्थापना दिवस के अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।
स्थापना दिवस पर विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिसमें सीएससी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त दिव्यांग छात्र रमन, धर्मेंद्र, आनंद को सम्मानित किया गया। निलिट द्वारा अच्छी ग्रेड से ओ लेवल, सीसीसी परीक्षा उत्तीर्ण छात्र कुमकुम, अनुसुइया, तनुप्रिया, प्रतीक्षा, गौरव, प्रगति, प्रिया, अजय, रानू कुमार को सम्मानित किया गया। बॉश कम्पनी द्वारा सीएसआर योजना में प्रतिभाग करने वाले छात्र वंशिका गुप्ता, तुलसी वर्मा, तान्या वर्मा, पल्लवी राजपूत, यीशु बाथम, स्नेहा, प्रिंसी अग्रवाल, आर्यन, उमर, दिव्यांश, काव्य, सोमना, शैलेंद्र यादव, संस्कार गुप्ता, हर्षित मिश्रा आदि छात्रों को सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे संस्थान को आज 22 वर्ष पूर्ण हुए हैं। धीरे-धीरे हम सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए। संस्थान की इस यात्रा में हमारे स्टाफ, परिवार, मित्रों, छात्रों एवं पत्रकार बंधुओं का विशेष योगदान रहा है। संस्था की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना ने कहा कि वर्तमान में विभिन्न योजनाएं संचालित हो रही हैं जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार की अति महत्वकांक्षी योजना उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन छात्रों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रही है इसके साथ ही ओ लेवल, सीसीसी, पीजीडीसीए, डीसीए, इंग्लिश स्पीकिंग आदि में छात्रों को प्रवेश दिए जा रहे हैं। सोनम शुक्ला, शिल्पी सक्सेना, सुपर्णा मिश्रा, पूर्णिमा दीक्षित, सोनेलाल रहे।