धार्मिक स्थल (नजब) से कीमती सामान चोरी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीती रात धार्मिक स्थल (नजब) पर भी चोरों नें अपने हाथ साफ कर दिये| चोर धार्मिक स्थल से कीमती सामान चोरी कर ले गये|
मऊदरवजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला खारबंदी नगला बजीर में करबला के पास नजब है, जिसमें ताजिया अलम रखे रहते हैं। सिया समाज के लोग उसमें रोजाना फातिया पढ़ने जाते हैं। बुधवार की रात उत्तर की ओर से दीवार फांद कर चोर अंदर घुस गए। नजब में पड़ा ताला तोड़कर इंवर्टर, बैटरी, एलसीडी, सोने व चांदी के अलम, पीतल के वर्तन, पूजा का सामान, भगौना, पीतल के कलश, गोलक से पांच हजार छह सौ रुपये चोरी कर ले गए। गुरुवार सुबह नाजिर हुसैन फातिया पढ़ने नजब गए। उनको दरवाजे का ताला टूटा मिला। इसकी जानकारी काजी जफर शाह रिजवी प्रबंधक वक्फ को दी। वह मौके पर पहुंचे और वहां की स्थिति देखने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी द। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य के लिए नमूना लिया। काजी जफर शाह रिजवी की तहरीर पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्टदर्ज कर ली है। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि जाँच के लिए टीम गठित की गयी है | तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है|