अपना गला फंसता देख डीपीओ नें प्रभारी सीडीपीओ से माँगा जबाब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन भाजपा के चुनाव कार्यालय के शुभारम्भ के दौरान भीड़ जुटानें के लिये प्रभारी सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी ग्रुप में जो मैसेज डाला गया उसमे अपना गला फंसता देख शनिवार को डीपीओ नें प्रभारी सीडीपीओ को से जबाब तलब किया है|
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें मामला जेएनआई न्यूज पर प्रकाशित होनें के बाद डीपीओ को नोटिस जारी कर जबाब माँगा था| वायरल मैसेज में डीपीओ का जिक्र हुआ था| लिहाजा डीपीओ भारत प्रसाद ने (मुख्य सेविका) व प्रभारी सीडीपीओ पुष्पा सेन को नोटिस जारी किया है| जिसमे कहा है कि शहर की बाल विकास परियोजना की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बीजेपी कार्यालय में उपस्थित होनें के लिये आंगनबाड़ी के व्हाट्स एप ग्रुप में मैसेज डाला गया| डीपीओ नें कारण बताओ नोटिस में तीन दिन के भीतर जबाब देनें के आदेश दिये है| संतोष जनक उत्तर ना मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी है| अब नियमानुसार कार्यवाही कितनी होगी यह देखनें की बात है! फिलहाल डीपीओ साहब नें कई फोन करनें के बाद भी रिसीब नही किया|