जल्द मिलेगा रिटायर्ड शिक्षकों को जीपीएफ का पैसा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की मांग पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने तीन शिक्षकों के चयन वेतनमान और 20 सेवानिवृत्त शिक्षकों की जीपीएफ पत्रावली का निस्तारण कर दिया है। सेवानिवृत्त शिक्षकों को जीपीएफ का पैसा जल्द उनके खातों में पहुंच जाएगा।
माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह को नौ सूत्री ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि रूप किशोर चतुर्वेदी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ओम पाल सिंह रघुवंशी के निलंबन को उच्च न्यायालय ने एक माह पहले समाप्त कर दिया था। जिसका आदेश कार्यालय में आ चुका है, लेकिन अभी तक विभाग की ओर से निलंबन समाप्त होने और कार्रभार ग्रहण करने संबंधी आदेश जारी नहीं किया गया। यह उच्च न्यायलय के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आता है। के आर रस्तोगी इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक संजीव सिंह चौहान की मूल सेवा पंजिका आज तक विद्यालय को नहीं भेजी गईहै। अनुदानिक विद्यालय में आयोग से चयनित होकर जो शिक्षक आए हैं, उनके मूल प्रमाण पत्रों का सत्यापन नही कराया जा रहा है। मृतक आश्रितों की नियुक्ति संबंधी समस्या का भी निस्ताण नहीं हो रहा है। वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक व कर्मचारियों का एनपीएस कट रहा है। उनके रख रखाव के लिए न तो लेजर बनाया गया और न पासबुक बनाकर दी गई है। इस दौरान जिलामंत्री नरेंद्र पाल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष संतोष दुबे, संयुक्त मंत्री सतेंद्र सिंह, श्याम पाल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।