केन्द्रीय कारागार में 10 हजार तिरंगे तैयार कर रहे बंदी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के दृष्टिगत केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ के 25 बन्दी तिरंगा निर्माण के कार्य में अपना योगदान दे रहें है । जेल में तैयार तिरंगे अभियान को और धार देंगे|
केन्द्रीय कारागार में 10 हजार तिरंगे झण्डे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है और वर्तमान में 3000 झण्डों का निर्माण किया जा चुका है। बन्दियों द्वारा निर्मित इन तिरंगे झण्डों का इस्तेमाल “हर घर तिरंगा ” अभियान के तहत किया जायेगा। कारागार में आगामी 11 से 17 अगस्त की अवधि को स्वतन्त्रता सप्ताह के अमृत महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाएगा। अमृत महोत्सव स्वतन्त्रता सप्ताह के अन्तर्गत हर घर तिरंगा का विशेष अभियान की रूप रेख तैयार की जा रही है। इसमें अधिक से अधिक बन्दियों की सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।