मतदाताओं की खामोशी बनी प्रत्याशियों का सिरदर्द

FARRUKHABAD NEWS NAGAR PALIKA Politics UP NEWS सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले में नगरपालिका के चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की फिराक में जुटे हुए हैं लेकिन मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशी की बेचैनी को बढ़ा रही है। ऐसे में प्रत्याशियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। क्योंकि मतदाता अपने दर पर आने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ एक जैसा व्यवहार कर रहे हैं। जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। प्रत्याशियों के प्रचार की रफ्तार तेज होती जा रही है। प्रत्याशी समर्थकों के साथ सुबह चार बजे से ही मैदान में उतर रहे हैं। कुछ घंटों की नींद लेने के बाद वह समर्थकों के साथ ही दोबारा मैदान में उतर जाते हैं। लेकिन मतदाताओं की खामोशी प्रत्याशियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच रही है। मतदाता हर प्रत्याशी से उसे ही वोट देने का वादा कर रवाना कर रहे हैं। कोई भी मतदाता अभी तक खुल नहीं रहा है कि वह किसके पक्ष में मतदान करेगा। मतदाताओं की चुप्पी को तोड़ने का प्रयास प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा है लेकिन मतदाता खामोश हैं। उनकी यही खामोशी प्रत्याशियों की सिरदर्द बनी हुई है। चुनाव को लेकर सुलझे हुए मतदाता अपने व परिवार का भविष्य देख यह तय नही कर पा रहे हैं कि किस पक्ष में अपना बहुमूल्य मत दें। चौक चौराहों पर यही चर्चा का विषय बना हुआ है कि किसको कुर्सी सौपी जाए और किसको दरकिनार किया जाए बहरहाल यह चुनाव काफी दिलचस्प होने का आसार है चुनाव में किसके सर सजेगा ताज यह तो नतीजे ही बतायेगे|