रिश्वत लेने के आरोप में डीपीओ व महिला कल्याण अधिकारी समेत तीन के खिलाफ अर्जी दायर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती के लिए रिश्वत लेने का आरोप जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण अधिकारी समेत तीन पर लगाया गया है। रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीडि़त ने कोर्ट में अर्जी दायर की है। जिस पर सीजेएम ने थाने से आख्या मांगी है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला देवरामपुर निवासी मयंक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, महिला कल्याण अधिकारी नेहा मिश्रा व चतुर्थश्रेणी कर्मचारी कुनाल मिश्रा के खिलाफ अर्जी दायर की है। इसमें कहा कि कुनाल उसका मित्र है। वर्ष 2021 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती निकली। इसकी जानकारी कुनाल ने उसको दी। उसने नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। तीन लाख रुपये प्रति व्यक्ति नौकरी में खर्च होने की जानकारी दी। चार लोगों की भर्ती के लिए 16 अक्तूबर और 21 अक्तूबर तक 10 लाख 60 हजार रुपये दोनों अफसरों को दिए। 25 अक्तूबर की शाम को बकाया 1.60 लाख नेहा मिश्रा को फिर दिए। इसका वीडियो भी बना लिया था। भर्ती निरस्त हो गई। रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया। मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।