हाई-टेंशन लाइन का तार टूटने से 91 बीघा गेंहू की फसल स्वाहा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) सोमवार को हाई-टेंशन लाइन की चिंगारी गिरनें से 17 किसानों की लगभग 91 बीघा गेंहू की पकी फसल जलकर राख हो गयी| ग्रामीणों नें कड़ी मसक्कत से आग बुझानें का प्रयास किया लेकिन आग अपना आकार बड़ा कर चुकी थी| लिहाजा दमकल नें मौके पर आकर आग पर काबू पाया|
थाना क्षेत्र के ग्राम झसी में गेंहू के खेत में ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है| दोपहर एक बजे जिसके तार आपस में टकरानें से चिंगारी निकली और गेंहू के खेत में गिर गयी| जिससे सूखे खड़े गेंहू के खेत में बारूद का काम किया| देखते ही देखते आग की लपटें कई मीटर ऊपर से नजर आनें लगी| जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया| ग्रामीण भागकर आग बुझानें का प्रयास करनें लगे लेकिन आग के बिकराल रूप के आगे सब कुछ बेबस दिखा| सूचना मिलने पर डायल 112, दमकल , थाना पुलिस व राजस्व विभाग की टीम मौके पर पंहुची और आग को दमकल की मदद से बुझाया
इन किसानों की जली गेंहू की फसल
सुभाष पुत्र भारत चंद्र, गुड्डा पुत्र इकबाल, प्रमोद पुत्र छक्कू लाल, राम किशन पुत्र रामविलास, सोबरन पुत्र झम्मनलाल, चुन्नू पुत्र बलजीत, रामरतन पुत्र दमदू लाल, श्याम सिंह पुत्र हीरालाल, राजू पुत्र तेजराम, रामलखन पुत्र मिठाईलाल, बलवीर पुत्र रतीराम, जगवीर पुत्र रतीराम, राजेन्द्र, राजू पुत्र तेज राम, वेद राम पुत्र टीकाराम, संजीब पुत्र रामबाबू, दीपू लालजी मिलाकर कुल 17 लोगों की 91बीघा गेंहू की फसल राख हुई|