लखनऊ: निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने के उपरान्त अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में चार मई को होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स मैच पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। दरअसल इसी दिन निकाय चुनाव भी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर इस मुकाबले को किसी और शहर में शिफ्ट किया जा सकता है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार चार मई को दिन में मतदान है और दिन में ही मैच है इसलिए इसके बारे में बीसीसीआआइ से बात करेंगे। लखनऊ और चेन्नई मैच में अब अधिक दिन नहीं बचे हैं। ऐसे में इतनी जल्दी किसी नए शहर में मैच का आयोजन संभव नहीं है। लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में सात मुकाबले खेलने हैं। इनमें से दो मैच हो चुके हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में लखनऊ सुपर जायंट्स ने शानदार जीत दर्ज की है। बोर्ड द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, यहां पर पांच मुकाबले और खेले जाने हैं। इस कड़ी में 15 अप्रैल, 22 अप्रैल, 1 मई, 4 मई और 16 मई को मैच के आयोजन होने हैं।चार मई को लखनऊ और चेन्नई के बीच दोपहर 3:30 बजे से मैच होना है। ऐसे में चुनाव और मैच के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराना बड़ी चुनौती होगी। निकाय चुनाव के चलते राजधानी में कई जगहों पर बैरीकेडिंग भी रहेगी।