फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मैनपुरी जेल में बंद बसपा नेता अनुपम दुबे और उनके सहयोगी की 2.21 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंच कर कुर्की की कार्रवाई की ढोल नगाड़े के साथ मुनादी कराई। जब्त की गई संपत्त को नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया गया है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है। उनके खिलाफ शहर कोतवाली में वर्ष 2021 में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें अन्य लोग भी आरोपी बनाए गए थे। जिसकी विवेचना मऊदरवाजा थानाध्यक्ष ओमाद कुमार सिंह कर रहे हैं। गैंगस्टर के आरोपी अनुपम दुबे व उनके सहयोगी राशिद कुरैशी निवासी बहादुरगंज तराई ने गांव में अवैध तरीके से आवासीय प्लाट अर्जित किए थे। डीएम ने आवासीय प्लाट को कुर्क करने का आदेश दिया था। जिस पर शनिवार को नायब तहसीलदार, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ बहादुरगंज तराई गांव में पहुंचे।
अनुपम दुबे और उसके साथी राशिद कुरैशी के आवासीय प्लाटों को कुर्क करने की कार्रवाई ढोल नगाड़े से मुनादी कराने के बाद शुरू की। मुनादी होने के दौरान वहां भीड़ लग गई। इससे वहां पर पुलिस लाइन से और फोर्स बुलाया गया। नायब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया कि बहादुरगंज तराई में आवासीय प्लाट क्षेत्रफल कुल 59.24 वर्ग मीटर जिसकी कीमत 74 लाख पांच हजार रुपये, दूसरा आवासीय प्लाट 21.58 वर्ग मीटर जिसकी कीमत 26 लाख 97 हजार 500 रुपये और तीसरा आवासीय प्लाट 96.72 वर्ग मीटर जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है। इस प्रकार कुल 2 करोड़ 21 लाख 92 हजार 500 रुपये की संपत्ति कुर्क कर नगर पालिका के हैंडओवर कर दी गई है।