सिलेंडर पाइप में आग लगनें से झोपड़ी राख

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर के पाइप में आग लग ई। इससे उठी लपटों ने झोपड़ी में आग लग गई। खाना बना रही महिला भाग कर वाहर निकली और शोर मचाने लगी। तभी परिवार के सदस्यों के अलावा गांव के लोग आ गए। पानी और मिट्टी डाल कर आग पर काबू पाया। आग की चपेट में आने झोपड़ी में रखा घरेलू सामान व दो हजार रुपये नगद जल गए।
शमसाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला इमादपुर थमरई निवासी रामसागर की पत्नी शकुंतला देवी शनिवार दोपहर झोपड़ी में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। अचानक सिलेंडर के पाइप ने आग पकड़ ली। इससे उठी लपटों से झोपड़ी में आग लग गई। यह देखकर शकुंतला देवी शोर मचाने हुए झोपड़ी से बाहर निकली। शोर शराबा और आग लगी देखकर परिवार व गांव के लोग भाग कर आए। दिन में तेज हवा चलने से पड़ोसी की झोपड़ी तक आग न पहुंच जाए, इससे बचने के लिए गांव के लोगों ने मिट्टी और पानी डालना शुरु किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी अग्निशमन यंत्र लेकर घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। शकुंतलादेवी ने बताया कि आग की चपेट में आने से झोपड़ी में रखे दो हजार रुपये व घरेलू सामान जल गया। करीब बीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।