शराब का ठेका खुलने पर मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) देशी शराब का ठेका खुलने से मोहल्ले में शराबियों का जमाबाड़ा लगना शुरू हो गया है। इससे परेशान मोहल्ले के लोगों ने ठेका हटाए जाने की मांग की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान मोहल्ले के लोगों ने मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। इसकी जानकारी प्रशासनिक अफसरों को भी दी है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तलैया नैन में एक अप्रैल को देशी शराब का ठेका खुल गया। दोपहर से वहां भीड़ होने लगी। शराब पीकर वहां लोग गाली गलौज करने लगे। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को ही डीएम को ज्ञापन देकर देशी शराब का ठेका वहां से हटवा कर दूसरी जगह खोलने के ठेकेदार केा निर्देश दिए जाने की मांग की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे नाराज मोहल्ले के लोगों ने मकान बेच कर पलायन करने का निर्णय लिया। जिसको लेकर रविवार को मोहल्ले के लोगों ने घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। इसमें लिखा है कि रिहाइशी बस्ती, सरकारी क्षय रोग अस्पताल, श्रीजी हास्पिटल, रैन बसेरा, ईमानबाड़ा, मस्जिद के पास देशी शराब का ठेका खुलने से शराबियों के उत्पाद से परेशान होकर मोहल्ले के लोग मकान बेच कर पलायन करने के लिए मजबूर है। मोहल्ले के लोगों ने पोस्टर लेकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान शमसुद्दीन, शहजाद खान, राजकुमार, संजय, अनिल, जयवीर सिंह, राजन, ताहिर, सुरेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद है।
कालेज के निकट ठेका खुलनें पर सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ नें जिलाध्यक्ष लाला राम दुबे व महामंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी नें जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा| जिसमे कहा कि किसी भी सरकारी विद्यालय के निकट शराब की दुकान ना खोलनें के आदेश हैं| शराब की दुकान खुलनें से बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा| जबकि रस्तोगी इंटर कालेज के निकट अंग्रेजी व वियर की दुकान खोली गयी है| जिन्हें दूसरी जगह खोलनें की मांग की गयी है|