दो वीरता पुरुस्कार विजेता और वीर नारियां सम्मानित

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ के करियप्पा मैदान में ब्रिगेडियर की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों के लिए आयोजि हुई रैली में विभिन्न समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया। दो वीरता पुरुस्कार विजेताओं और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों ने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर फतेहगढ़ कैंट रखने और सभी ट्रेनों का ठहराव कराने की मांग रखी।
राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के करियप्पा मैदान में हुई रैली में ब्रिगेडियर हरमिंदर सिंह संधु (सेना मेडल) ने दो वीरता पुरुस्कार विजेता और 19 वीर नारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में कल्याणकारी एजेंसियों और सेना द्वारा पूर्व सैनिक व वीर नारियों की समस्याओं के समाधान एवं सहायता के लिए पेंशन लेखा आफिस, रिकार्ड ऑफिसेस, ईसीएचएस, यूपी कल्याण निगम, डीजी रिसेटलमेंट, बैंक, आधार पंजीकरण व सुधार, मेडिकल कैंप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। पेंशन व लेखा संबंधित स्पर्श एप्लीकेशन के बारे में ऑडियो, विजुअल के माध्यम से विस्तार जानकारी दी गई। सिविल से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से जन सुनवाई डैस्क को भी स्थापित किया गया। रैली में पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारीजनों को पेंशन की नवीनतम नीतियों और योजनाओं के साथ स्पर्श एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में करीब एक हजार पूर्व सैनिक व वीर नारियों ने भाग लिया। पूर्व सैनिकों ने प्रशासन से दो मांग रखी, इसमें एक फतेहगढ़ रेवले स्टेशन का नाम बदल कर फतेहगढ़ कैंट रेलवे स्टेशन करने और सभी प्रकार की ट्रेनों का ठहराव कराया जाए। इस दौरान एडीएम सुभाष प्रजापति, एएसपी डॉ. संजय कुमार सिंह, समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।