गेंहू की फसल पर कहर बनकर पड़े ओले, बारिश और आंधी से भी भारी नुकसान

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि अन्नदाता पर कहर बनकर टूट पड़ी है| बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई है| तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों को बर्बादी के करीब लाकर खड़ा कर दिया है| खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें नष्ट हो चुकी है| बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है | बारिश के साथ पड़े ओले ने गेहूं के साथ ही आम की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचाया है। जिससे किसानों के माथे पर बल पड़ गये हैं |
क्षेत्र में बारिश होनें से गेहूं की फसल गिर गयी| जिससे किसानों का काफी नुकसान हुआ है| वहीं मक्का की फसल के लिये बारिश अमृत से कम नही रही| बारिश नें मक्के की फसल को आक्सीजन देनें का कार्य किया है| वहीं खेतों में गेहूं की पकी फसल की गुणवत्ता सीधे तौर पर इस बारिश से प्रभावित होगी। गेहू की फसल खेतों में बिछ गयी है |