मारपीट और फायरिंग का जवाबी मुकदमा दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कारागार में निरुद्ध बसपा नेता अनुपम दुबे के समर्थकों पर मुकदमा लिखाने वालों के खिलाफ भी मारपीट और फायरिंग का जबावी मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इसमें दो लोगों नामजद और दो अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।
फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शीशमबाग कैंट निवासी मोहम्मद रजी ने ग्रानगंज निवासी नंद किशोर उर्फ नंदू, ठेकदार दीपक वाजपेई व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मकदमा दर्ज कराया है। इसमें कहा कि 27 मार्च की शाम पौने आठ बजे वह अपने मित्र शक्ति सिंह के साथ एक नर्सिंग होम के पास खड़ा था। उसी समय आरोपी बाइक से आए और दोस्त को देखते ही गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दीपक वाजपेई ने पेंट की गोट से लाइसेंसी पिस्टल निकाली और जान से मारने की नियत से उस पर फायर कर दिया। नीचे झुक जाने से दोस्त व वह बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी देकर चले गए। मंगलवार को नंद किशोर उर्फ नंदू ने मोहम्मद रजी और शक्ति सिंह समेत अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जब मोहम्मद रजी ने नंद किशोर व दीपक वाजपेई समेत चार लोगों के खिलाफ जबावी मुकदमा दर्ज कराया है।