खिमसेपुर में 89 लाख और संकिसा में 1.25 करोड़ से होगा विद्युतीकरण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नवसृजित नगर पंचायतों में गठित वार्ड में रहने वालों को 21.30 घंटे निर्बाध बिजली देने के लिए विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया है। नगर पंचायत खिमसेपुर में 89 लाख और संकिसा में 1.25 करोड़ रुपये से काम कराया जाएगा। इसका शुभारंभ विधायक सुशील शाक्य और नागेंद्र सिंह राठौर ने किया है। विद्युतीकरण होने से नगर पंचायत क्षेत्र के वार्डों में रहने वाले लोगों को बेहतर बिजली मिलने लगेगी।
बौद्ध स्थल संकिसा को पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। इसको लेकर संकिसा को अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने प्रयास कर नगर पंचायत घोषित कराया है। मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव खिमसेपुर को भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने नगर पंचायत घोषित कराया है। इन दोनों जगह पहली बार निकाय चुनाव होंगे। खिमसेपुर नगर पंचायत में करीब 16 वार्ड हैं और इसमें 26000 वोटर रहते हैं। संकिसा नगर पंचायत में 15 वार्ड हैं और करीब 17 हजार वोटर रहते है। इन दोनों नगर पंचायत क्षेत्र को अभी तक ग्रामीण रोस्टर के आधार पर 18 घंटे बिजली मिलती हैं। अब नगर पंचायत बनने से यहां रहने वाले लोगों को शासवन की मंशा के अनुसार 21.30 घंटे बिजली दी जानी हैं। पुरानी लाइनें होने के कारण 21.30 घंटे निर्बाध बिजली देना मुश्किल था। इस कारण दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया था। शासन ने खिमसेपुर में 89 लाख और संकिसा क्षेत्र में 1.25 करोड़ रुपये से विद्युतीकरण कराने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। विभाग से टेंडर भी कर दिया गया।
बुधवार को खिमसेपुर नगर पंचायत क्षेत्र में नगला बाग में भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर ने पूजा अर्चना कर विद्युतीकरण का शुभारंभ किया। वहां के लोगों को होने वाले विकास कार्य के संबंध में जानकारी दी। नगर पंचायत संकिसा में चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य ने पूजा अर्चना कर विद्युतीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। विद्युतीकरण होने से लोगों को क्या लाभ होगा, इसकी जानकारी दी। सरकार के कार्यों का गुणगान किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता, बिजली विभाग के अफसर मौजूद रहे। एक्सईएन ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों नगर पंचायत क्षेत्र में जहां पोल नहीं हैं, वहां पोल लगाने, नया बंच केबल डालने समेत अन्य कार्य कराया जाएगा। यह कार्य होने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा।