गंगा नदी के पुल के ज्वाइंटों का गेप बढ़ा मुसीबत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) इटावा-बरेली हाईवे पर पांचाल घाट स्थित गंगा नदी के पुल पर जगह-जगह ज्वाइंट खुल गये हैं| ऐसे में आशंका है कि कभी भी किसी भी समय इस पुल से गुजरने वाले लोग व वाहन बड़ी घटना का शिकार हो सकते हैं। अगले जनवरी माह में मेला रामनगरिया भी शुरू हो रहा है जो एक महीनें तक चलेगा|
दरअसल जून 1971 में गंगा नदी पर बनाए गए पुल का लोकार्पण किया गया था। गंगा सेतु सार्वजनिक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश ने 750 मीटर लंबा पुल बनाया था। मौजूदा समय में पूर्व की भाती फिर एक बार पुल पर जगह-जगह ज्वाइंट खुल गये हैं| इससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कुल मिलाकर पुल की दरारें होना किसी बड़ी घटना को दावत दे रहीं हैं। पुल के ज्वाइंट में बने गड्ढों में छोटे वाहनों का पहिया फंस रहा है। अचानक वाहन के रुक जाने से पीछे से आने वाली भारी वाहनों के चपेट में आने का डर छोटे वाहन चालकों में बना हुआ है|  शहर की ओर आने वाली भारी वाहनों के अलावा सामान्य आवागमन को बहाल करने वाली सर्वमंगला पुल इन दिनों वाहन चालकों के लिए दुविधा का केंद्र बना हुआ है। मार्ग में चलना जैसे खतरा मोल लेना साबित हो रहा है। मार्ग में आठ ज्वाइंट है जिनमें बड़े गड्ढे बन गए हैं। ज्वाइंट में गड्ढे बनना एक तरह से तकनीकी खराबी है, जिसके लिए निर्धारित समयावधि में मरम्मत कराना जरूरी है। पुल के ज्वाइटों में सीमेंट भरने का काम नहीं किया गया है। इस कारण गेप इतनी बढ़ गई है