जीएसटी छापेमारी के विरोध में बाजार बंद, सौंपा ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को जीएसटी छापेमारी के विरोध में व्यापारियों नें दुकानों शटर नीचे कर दिये| इसके बाद व्यापार मंडल नें जिलाधिकारी से भेट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा| बाद में पता चला की फिलहाल सरकार नें छापेमारी पर रोंक लगा दी है| जिसके बाद शाम को दुकानों के शटर ऊपर उठे दिखायी दिये|
दरअसल जीएसटी टीम के द्वारा लगातार व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जा रही थी| जिसके चलते सोमवार को सुबह से ही शहर की दुकानों के शटर नीचे कर व्यापारी सड़क पर उतर आये| उन्होंने उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के नगर अध्यक्ष मो० इकलाख खां के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पंहुच उन्होंने सीएम योगी को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सौंपा| जिसमे कहा कि शासन के निर्देश पर प्रदेशव्यापी जीएसटी सर्वे छापे को अविलम्ब रोका जाये| प्रदेशव्यापी जीएसटी छापे के कारण व्यापारी वर्ग भय ग्रस्त व दहशत में है| इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भृष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीडन होगा जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे| ज्ञापन देनें में महामंत्री राकेश सक्सेना, कोषाध्यक्ष राजन राय जौली श्रीवास्तव , अंकुर श्रीवास्तव,  हाजी वसीमुज़मा खान महिला नगर अध्यक्ष सोनी शुक्ला हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी रहे|
नगर अध्यक्ष इकलाख खान नें बताया कि प्रदेश नेतृत्व से जानकारी मिली है कि 72 घंटे के लिये सरकार नें जीएसटी छापेमारी पर रोंक लगा दी है| जिससे फिलहाल बंदी खत्म कर दी गयी| लेकिन यदि सरकार इसके बाद भी बदलाव नही होता है तो संगठन के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर आंदोलन को धार दी जायेगी|

मान्यवर प्रदेशव्यापी जीएसटी सर्वे छापे के कारण व्यापारी वर्ग भय ग्रस्त व दहशत में है इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज और भृष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारी समाज का उत्पीडन होगा जिससे ईमानदार व्यापारी परेशान होंगे पिछले कई दशकों से यह सर्वे बन्द थे लेकिन विशेष अनुसन्धान शाखा    द्वारा शिकायत के आधार पर सर्वे का कानून जी एस टी में है लेकिन वर्तमान में प्रदेश के सभी बाज़ारो में चल रहे जनरल सर्वे से व्यापारियों में दहशत है छोटा व मध्यम और बड़ा व्यापारी सभी दहशत में है तथा डर के कारण प्रदेश व जनपदों के व्यापारी अपनी दुकान और बाज़ार बन्द किये है और भयभीत है