बंदियों को मंत्री ने पढ़ाया संवाद में सदाचार का पाठ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के दौरे के दूसरे दिन कारागार राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार)धर्मवीर प्रजापति के द्वारा जिला कारागार फतेहगढ़ में बंदियों से किया सीधा संवाद किया| जिसमे उन्होंने सभी बंदियों को सदाचार का पाठ पढ़ाया|
संवाद में मंत्री ने कहा कि बन्दियों को अपने आचरण में सुधार लाना चाहिये तथा कारागार में रहते हुए कारागार के विभिन्न व्यवसायों , हस्त कला , व विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण में दक्ष होकर तथा कारागार में संचालित विभिन्न सुधार कार्यक्रमों में सुरूचि पूर्ण ढंग से भाग लेकर सभ्य नागरिक बनना चाहिये। मंत्री ने बन्दियों से संवाद करते हुये कहा गया कि आपसे जो जाने अनजाने में अपराध हुआ है उसका पश्चाताप कीजिए तथा घटित अपराध को भूलकर आत्म चिन्तन करते हुये अपनी समस्त बुराईयों को कारागार के अन्दर छोड़कर तथा हाथ हुनर सीखकर कारागार से बाहर जायें| मंत्री ने ओडीओपी के माध्यम से बनाए जा रहे हैंडब्लॉक प्रिंटिंग केंद्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ किया व नारी निकेतन में ओडीओपी व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से निर्मित होने वाले तकिया कवर, दुपट्टा , झालर, पर्दा इत्यादि वस्तुओं  आउटलेट आदि का अवलोकन कर जेल में निर्मित उत्पादों का आमजनमस तक प्रचार प्रसार व्यापक स्तर पर करने हेतु निर्देशित किया। क्षेत्रीय विधायक सुशील शाक्य, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा ,एडीएम सुभाष चन्द्र प्रजापति, वरिष्ठ अधीक्षक केंद्रीय कारागार पीएन पाण्डेय, प्रभारी अधीक्षक/ कारापाल अखिलेश कुमार, उप कारापाल शैलेश सोनकर, अखिलेश मिश्रा, चिकित्साधिकारी डा० अनुरागी आदि रहे |