खेत से पानी निकालने के विवाद में मारपीट दोनों पक्षों के 13 फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) समर का पानी खेत से निकलनें के विवाद में मारपीट हो गयी | मामले में पुलिस नें पिता-पुत्रों सहित दोनों पक्षों के 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
थाना क्षेत्र के ग्राम पेरी नवादा निवासी राजू पुत्र अनार सिंह नें प्राथमिकी दर्ज करायी| जिसमे कहा है कि बीते 6 नवंबर को सुबह 8 बजे वह अपने खेत में पानी लगानें के लिये समर चलानें गया था| गाँव के ही बदन सिंह पुत्र अंगनेलाल नें अपने खेत से पानी निकलनें से मना किया| जबकि बदन सिंह जबरन चकरोड जोते है| समरमालिक भूपेन्द्र से कहा तो उन्होंने आपसी समझौता करनें की सलाह दी| जिसके बाद वह घर चला गया| कुछ देर बाद बदन सिंह उसके भाई उपदेश, हरीनन्दन , शिवनाथ, विश्वनाथ पुत्र विनय, विकास व भतीजा संजय पुत्र विश्व नाथ आ गये और घर में घुसकर राजू की माँ विमला देवी चाची हेमा देवी व भाई मोहित के साथ मारपीट की| आरोपी लाठी-डंडो से लैस थे|
वहीं ददूसरे पक्ष के बदन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया जिसमे कहा कि उसके खेत में आरोपी जबरन पानी निकाल रहे थे| लिहाजा जब मना किया तो आरोपी अनार सिंह व धर्मेन्द्र उर्फ गुरु पुत्र रामलाल, बलवीर व निर्दोष पुत्र उजागर सिंह व राजू पुत्र अनार सिंह ने लाठी डंडो से मारपीट की|