फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे रोड़ का अतिक्रमण मंगलवार को लगभग ध्वस्त हो गया| अब इस मार्ग पर सड़क व नाली निर्माण का रास्ता साफ हो गया है| लिहाजा अब जिला प्रशासन अन्य सड़कों पर निगाह लगा रहा है|
दरअसल बीते कई दिनों से रेलवे रोड़ पर बचा हुआ अतिक्रमण हटानें का कार्य चल रहा था| मंगलवार को पूरा हो गया| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव की अगुआई में पालिका व पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क की 12.40 फीट की पैमाइश भी पूरी कर ली गयी| जिससे अब रेलवे रोड़ पर सड़क व नाली निर्माण में आने वाली अतिक्रमण की बाधा समाप्त हो गयी|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें बताया कि अब रेलवे रोड़ की पैमाइश पूरी कर दी गयी| बुधवार को नेहरु रोड़ पर 13 मीटर पर चिन्हांकन किया जायेगा| इसके बाद उन्हें एक सप्ताह का समय अतिक्रमण हटानें के लिए मिलेगा| नेहरु रोड़ के चिन्हांकन के बाद आवास-विकास व लोहाई रोड़ पर अतिक्रमण हटवाया जायेगा|