उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतो को विकास के लिए मिलेगी अतिरिक्‍त धनराशि

LUCKNOW UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

डेस्क: मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायतों से आवेदन मांगे गए हैं। जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को शासन स्तर से इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 2021-2022 में बीते साल पांच ग्राम पंचायतों को सीएम अवार्ड मिला चुका है|इस पुरस्कार को पाने वाली ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत में विकास के लिए अतिरिक्त धनराशि भी दी जाएगी। इन ग्राम पंचायतों को आवेदन करने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से आइडी और पासवर्ड जारी कर दिए गए हैं। ग्राम पंचायतों से होने वाले आवेदन के बाद जिला स्तरीय कमेटी द्वारा ग्राम पंचायत का सत्यापन किया जाएगा।

सत्यापन में मानक पर खरी उतरने वाली ग्राम पंचायत को शासन को भेजा :

शासन स्तर से इन ग्राम पंचायतों में होने वाले कार्यों का स्टेट लेवल टीम के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद मार्किंग की जाएगी। पंचायत के प्रधानों को आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त मिली है।