जन्माष्टमी विशेष:नन्द घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की

FARRUKHABAD NEWS UP NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) देशभर में जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस वर्ष कुछ लोगों ने 18 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाई है हालांकि अधिकतर लोग आज 19 अगस्त को ही जन्माष्टमी मना रहे हैं। अधिकतर दफ्तरों में जन्माष्टमी का अवकाश भी आज ही हैं।

भगवान कृष्ण के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लोग आज उनके बाल रूप की पूजा करते हैं। नटखट नंद गोपाल कुछ ही घंटों बाद जन्म लेने वाले हैं। उनके भव्य स्वागत को लेकर शहर में हर ओर जोरदार तैयारियां चल रही है। बाजार में मिट्टी के खिलौने और हिंडोले सज चुके हैं तो वहीं विभिन्न प्रकार के पाग तैयार किए जा रहे हैं। लेकिन महंगाई यहां भी अपना असर दिखा रही है|श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर घरों में आकर्षक झांकियां सजाने के लिए बच्चे मिट्टी के विभिन्न खिलौने खरीद रहे हैं। इनमें रूई का पहाड़, भगवान श्रीराम और रावण युद्ध की लीला, नाचता बंदर, युद्ध लड़ते सैनिक, ट्रेफिक सिग्नल, पाठशाला, भांग घोंटते पहलवान, अखाड़े में लड़ते पहलवान आदि मिट्टी के खिलौने खूब पसंद किए जा रहे हैं। इसके अलावा मिट्टी के हिंडोले की भी सबसे ज्यादा मांग रही।

जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण को खोया,खरबूज की मिगी और नारियल आदि के पाग का भोग लगाया जाता है। घरों में महिलाओं ने अपने आराध्य के स्वागत के लिए विभिन्न तरह के पाग तैयार किए। वहीं त्योहार के लिए मिष्ठान विक्रेताओं ने पाग की विभिन्न वैरायटी बनाई हैं, जो 400 से 600 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध है। 

नगर के विक्रेता रमेश प्रजापति ने बताया कि इस बार मिट्टी,पेंट,कंडे आदि सबकुछ महंगा होने का असर मिट्टी के खिलौनों पर भी पड़ा है। खिलौने से लेकर हिंडोले के दाम में 25 प्रतिशत तक का इजाफा है। पहले 12 खिलौने वाले सेट 150 से 200 रुपये में आ जाते थे उनकी कीमत आब 250 से 300 रुपये हो गई हैं इसलिए लोग जरूरत के अनुसार इन्हें सीमित मात्रा में ही खरीद रहे हैं।