21 सितंबर से शुरू होगी फतेहगढ़ की राम लीला

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को श्रीराम लीला परिषद की बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे रामलीला को बेहतर ढंग से सम्पन्न करानें को लेकर विमर्श किया गया|
फतेहगढ़ के पुलमंडी स्थित सबन कुमार चक उर्फ पप्पू फोन मैंन के आवास पर सम्पन्न हुई| बैठक में श्री रामलीला के शानदार मंचन को लेकर चर्चा हुई| संगठन नें निर्णय लिया की इस बार रामलीला और बेहतर करायी जायेगी| 21 सितंबर को गणेश पूजन के साथ ही भूमि पूजन के साथ ही राम लीला प्रारम्भ करायी जायेगी| 29 सितंबर को रामबारात निकलेगी| 6 अक्टूबर को दशहरा आयोजित होगा| इसके साथ ही 8 अक्टूबर को भगवान का राजतिलक होगा| टल्ल मास्टर, अध्यक्ष रविश द्विवेदी, उमेश चतुर्वेदी, चमन टंडन, अजीत मिश्रा, अतुल मिश्रा, गोपाल मिश्रा, विपिन अग्रवाल, शानू दुबे, राजीव वाजपेयी, रानू दीक्षित, शरद शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि रहे|
नगर संवाददाता: नगर के भारतीय पाठशाला में मानस मंच श्री आदर्श रामलीला मंडल की तरफ से बैठक आयोजित हुई| जिसमे तय हुआ की 19 सितम्बर को गणेश पूजन, 28 सितम्बर राम बरात,11 अक्तूबर को भगवान श्री राम का राजभिषेक किये जानें की तिथि तय की| जय प्रकाश नारायणा,रामनिवास , दीपक मिश्रा, संजीब नारायण दीक्षित, प्रशांत दीक्षित आदि कमेटी के रूप में रहे|