गंगा का जलस्तर 5 सेंटीमीटर और कम, कटान में इजाफा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा का जल स्तर बीते तीन दिन से लगातार घट रहा है| रविवार को जलस्तर 5 सेंटीमीटर कम हो गया| लेकिन जलस्तर कम होनें से भी तटवर्ती गांवों की मुसीबत कम नही हुई| पानी कम होनें से कटान तेज हो गया|
रविवार को गंगा का जलस्तर पांच सेंटीमीटर कम होने से 136.45 मीटर पर पहुंच गया है। नरौरा बांध से गंगा में 1,05,633 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे गंगा का जलस्तर बढ़ने की आशंका बढ़ गयी है। रामगंगा का जलस्तर गेज के नीचे है। खोह, हरेली व रामनगर से रामगंगा में 5634 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। कमालगंज संवाददाता के अनुसार गंगा के किनारे बसे जन्जाली नगला गाँव में कटान तेज हो गया है| जिससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी गयी है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के आदेश के बाद भी ग्रामीणों को स्पोर्ट्स गार्डन में सिफ्ट नही किया गया|