लोक अदालत में निपटेंगे विचाराधीन मामले

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को आगामी 13 अगस्त को आयोजित होनें वाली लोक अदालत की तैयारी बैठक आयोजन किया गया| सभी अधिकारियों को जादा से जादा मामले चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अपर जिला जज व प्रशासनिक अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई| अध्यक्षता कर रहे अपर जिला जज महेंद्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि सभी लोग अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में मामलों को अधिक से अधिक चिह्नित कर लें, जिससे उनका लोक अदालत में निस्तारित हो सके। विधिक सेवा सचिव न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवम कुमार ने बताया कि राजस्व, चकबंदी, लघु फौजदारी, विद्युत विभाग आदि के मामले में चिह्नित करने के लिए अधिकारियों से कहा गया है।अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति नें जारी आदेश में बताया कि राजस्व न्यायालय व अन्य के द्वारा राजस्व वाद 330, फौजदारी 1142, प्रकीर्ण वाद 74733 व कुल वाद 76205 चिन्हित किये गये| सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडेय, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, शरद प्रताप, मनीष वर्मा, , तहसीलदार कायमगंज कर्मवीर सिंह, तहसीलदार अमृतपुर संतोष कुमार कुशवाह आदि मौजूद रहे।