नगर पालिका कर्मी के पुत्र सहित दो के खिलाफ कोर्ट में वाद

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) नगर पालिका कर्मी के पुत्र व  उसके साथी के खिलाफ पिस्टल दिखाकर जान लेवा हमला करनें के मामले में वाद दर्ज किया गया है| न्यायालय नें सुनवाई की तारीख निहित की है| पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की|
शहर कोतवाली के मोहल्ला महादेव प्रसाद गली निवासी सत्यम मिश्रा नें थाना मऊदरवाजा के टाउन हाल निवासी नगर पालिका कर्मी रूपम अग्निहोत्री के पुत्र अमन अग्निहोत्री व उसके साथी  मयूर पुत्र अनुपम अग्निहोत्री निवासी खतराना के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया है| जिसमे कहा है कि 14 जून को रात 9 बजे घरेलू सामना लेनें किरानें की दुकान पर गया था| उसी दौरान पालिका कर्मी रूपम का पुत्र अमन नें अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर लहरानें लगा और कहा की तुम हमारे काम में बाधा डालते हो आज तुम्हारी खैर नही है| तभी उसके साथ मयूर नें गोट से कट्टा निकाल लिया और सत्यम के सीने पर रखकर फायर कर दिया लेकिन फायर मिस होनें से वह बाल-बाल बच गया| सत्यम ने कहा की उसनें तहरीर थानें में दी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| कुछ देर बाद परिवादी अमन उसे टहलते मिला| उसे पकड़ कर पुलिस को दे दिया पुलिस नें उसे छोड़ दिया| न्यायालय ने मामले की सुनवाई के लिए 7 जुलाई की तारीख निहित की है|