फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केन्द्रीय कारागार में बंदियों के दांतों का चेकअप किया गया| जिसके बाद उन्हें उचित परामर्श भी मिला|
प्रदेश सरकार के 100 दिवस पूरे होनें के उपलक्ष्य में शासन के निर्देश पर सेन्ट्रल जेल में निरुद्ध दंत रोग से ग्रासित बंदियों के लिए दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मोहम्मदाबाद सीएचसी के दंत रोग विशेषज्ञ डा० मोहम्मद फैजल नें बंदियों का चेकअप किया| जिसमे कुल 55 बंदियों का चेकअप किया गया| चेकअप के दौरान दन्त विशेषज्ञ द्वारा 11 बन्दियों के दाँत निकाले गये। चेकअप के बाद बंदियों को परामर्श भी दिया गया| वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें बताया कि उनके द्वारा कारागार चिकित्सक डा० नीरज कुमार एवं फार्मासिस्ट रामनरायन सिंह को दन्त विशेषज्ञ डा० मोहम्मद फैजल द्वारा दिये गये परामर्श के अनुसार बंदियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने एवं फालोअप उपचार प्रदान करने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। कारापाल बद्री प्रसाद, फार्मासिस्ट राम नारायन सिंह, प्रमोद कुमार उत्तम फार्मासिस्ट, उपकारापाल सुरजीत सिंह आदि रहे|