फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार सुबह नवविवाहिता भगानें के चलते युवक व युवती पक्ष के परिजन आमने सामने आ गये| जिसके बाद जमकर मारपीट हुई| दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी| मारपीट में तीन व गोली लगनें से दो ग्रामीण घायल हो गये| सभी को लोहिया अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया| जिसमे नवविवाहिता भगानें वाले युवक के पिता की हालत गंभीर होनें पर उसे कानपुर रिफर कर दिया गया|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम तलैया नगला निवासी 50 वर्षीय राम सिंह का पुत्र अवनीश गाँव की ही एक नवविवाहिता को उसकी शादी के केबल 10 दिन बाद ही 25 मई को भगा ले गया था| इसके सम्बन्ध में नवविवाहिता के जगन्नाथपुर निवासी पति ने पुलिस को 2 मई को तहरीर दी थी| नवविवाहिता के पति ने आरोप लगाया था की वह पत्नी की विदा कराकर बुलेरो से आ रहा था| तभी रेलवे क्रासिंग विचपुरी रोड़ पर अवनीश पुत्र रामसिंह अपने चार अज्ञात साथियों के साथ आ गया और गाड़ी को ओबर टेक करके रोंक लिया| उसनें आरोप लगाया की तमंचे के बल पर आरोपी उसकी पत्नी को जबरन उठा ले गये वहजेबरात भी पहने थी| तहरीर मिलने के बाद पुलिस गंभीर प्रकरण को लेकर सक्रिय नही हुई| केबल मुकदमा दर्ज किया गया है| जिसके बाद खुद ही नवविवाहिता के परिजनों ने हथियार उठा लिये| आरोपी युवक अवनीश के पिता राम सिंह गाँव में ही दुकान से बीड़ी खरीदनें जा रहे थे | तभी नवविवाहिता के परिजनों ने उन्हें घेर लिया| विवाद बढ़ता देख राम सिंह के घर से भी अन्य लोग मौके पर आ गये| जमकर मारपीट हुई| मारपीट में 25 वर्षीय सुनील पुत्र राधेश्याम, 27 वर्षीय मदन पाल पुत्र राधेश्याम, 25 वर्षीय विजय सिंहपुत्र राजाराम घायल हो गये| मारपीट के दौरान फायरिंग भी की गयी| जिससे नवविवाहिता ले जानें के आरोपी युवक अवनीश के पिता 50 वर्षीय राम सिंह, 45 वर्षीय राम रहिस घायल हो गये| सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपितों ने पुलिस के सामने भी मारपीट की| सभी को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल मंगलवार सुबह भर्ती कराया गया| राम सिंह की हालत गंभीर होनें पर उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया| सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहें हैं|